चुराई गई बाइक लावारिस हालत में बरामद

Tue, 14Feb 2017
थावे बाजार से चुराई गई एक बाइक को रविवार की देर शाम पुलिस ने पैथानपट्टी तथा बेदूटोला के बीच स्थित एक ईंट भट्ठा के पास सड़क किनारे से बरामद कर लिया। पुलिस की लगातार दबिश के बाद चोर बाइक को यहां छोड़ कर फरार हो गए थे। बाइक को बरामद करने के बाद अब पुलिस बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना के पिपराही गांव निवासी अमरजीत कुमार की थावे बाजार में दक्षिणी रेलवे ढाला के ओवर ब्रिज के पास मोबाइल की दुकान है। बीते शुक्रवार को ये अपनी बाइक खड़ी कर दुकान में बैठे थे। इस दौरान चोरों ने इनकी बाइक को चुरा ली। दुकानदार के आवेदन पर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने बाइक को बरामद करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस की लगातार दबिश को देखते हुए चोर चुराई गई बाइक को पैथानपट्टी तथा बेदूटोला के बीच स्थित एक ईंट भट्ठा के पास सड़क किनारे खड़ी कर फरार हो गए। रविवार की देर शाम यहां लावारिस हालत में बाइक खड़ी देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry