हथियार के बल पर अपराधियों ने कार लूटी

थावे थाना क्षेत्र के बगरा गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने रविवार की रात्रि एक कार लूट ली। अपराधियों ने कार लूटने के पूर्व गाड़ी को ओवरटेक कर साइड ले ले लिया। फोर्ड फिगो कार को अपने कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने गाड़ी के चालक का हाथ बांध कर सड़क पर छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद थावे व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की छानबीन शुरू कर दी।
बताया जाता है कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना के शिवराजपुर गांव के अवध किशोर यादव अपने फोर्ड फिगो गाड़ी से अपने मित्र रफी अहमद के परिवार को पहुंचाने के लिए कुचायकोट थाना के सिसवा गांव गए थे। कुचायकोट से वे अपनी कार लेकर वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच गोपालगंज-बड़हरिया पथ पर बंगरा पेट्रोल पंप के समीप उजले रंग के स्कार्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर कार से साइड ले लिया और स्कार्पिओ को कार के आगे ले लेजाकर खड़ा कर दिया। स्कार्पियो के रुकते ही इसमें सवार अपराधी गाड़ी से उतर गए तथा कार सवार जबरन गाड़ी से उतार दिया। अपराधियों ने हाथ बांधकर चालक को सड़क पर छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर पीड़ित अवधकिशोर यादव के बयान पर थाने में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry