गोपालगंज के मोहम्मदपुर में NH-28 पर हथियार के बल पर अपराधियों ने दरोगा को लूट लिया

बिहार में अपराधियों का हौसला किस कदर बढ़ गया है की आम लोगों
की छोड़ दें अब पुलिसकर्मियों को भी अब अपना निशाना बना रहे
हैं. जी हां, एक दारोगा को कुछ अपराधियों ने गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर
थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर हथियार के बल पर मोटर साइकिल एवं मोबाइल
लूट लिया. घटना ने पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा कर दिया है. वहीँ पूरा
पुलिस महकमा सकते में है.
 बताया जाता है की सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र
निवासी सब इन्स्पेक्टर एजाज आलम मोतिहारी में पदास्थापित
है. बीती रात वह मोतिहारी से छुट्टी में
अपने घर बड़हरिया जा रहे थे. जैसे ही वह गोपालगंज के महमदपुर थाना
क्षेत्र के नेशनल हाईवे संख्या 28 पर ओवरब्रिज पर पहुंचे तभी एक
अपाची मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने सब
इन्स्पेक्टर एजाज आलम को ओवरटेक कर रोका और हथियार के बल पर
उनकी बजाज पल्सर बाइक एवं सैमसंग मोबाइल लूट लिया और वहाँ से
फ़रार हो गया.
घटना के तुरंत बाद सब इन्स्पेक्टर एजाज आलम मोहम्मदपुर थाना पहुच
थानाध्यक्ष मनोज कुमार को पूरे मामले की जानकारी
दी. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई
एवं लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक
किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry