उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में एक चारपहिया गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने एक ट्रेवल एजेंट का अपहरण कर लिया। ट्रेवल एजेंट लोगों को विदेश भेजकर नौकरी दिलाने का कार्य कर रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। करीब बारह घंटे के प्रयास के बाद पुलिस ने अपहृत ट्रेवल एजेंट को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के मुबारक मियां पासपोर्ट और रूपये लेकर विदेश में नौकरी दिलाने के लिए विजा मंगाने का काम करता था। शनिवार की रात वह अपने घर पर ही था। इसी बीच सफेद रंग की कार पर सवार होकर आए आधा दर्जन अपराधियों ने मुबारक मियां को मारपीट कर अगवा कर लिया। परिवार के लोगो द्वारा विरोध करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई तथा एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर आधा दर्जन थाने की पुलिस ने छापेमारी शुरू की। जिसके बाद अपहृत मुबारक मियां को विश्वंभरपुर थाना के दुबे टोला सिपाया से बरामद कर लिया गया। इस दौरान पुलिस को अपहरण मे शामिल दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े दोनों अपहरणकर्ताओं की पहचान विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के दुबे टोला सिपाया निवासी नौशाद मियां और कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी नसरूलाह मियां के रूप में की गई है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।