राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर लेन बदलने के लिए थाना क्षेत्र के पोखरभींडा गांव के समीप जगह नहीं छोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच करीब एक घंटे तक ग्रामीणों ने एनएच को जाम भी किया। हाइवे जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलने के बाद पहुंचे कुचायकोट बीडीओ दीपचन्द्र जोशी, सीओ चौधरी राम तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद हाइवे पर यातायात व्यवस्था कायम हो सकी। सोमवार को प्रदर्शन कर रहे पोखरभिन्डा समेत आसपास के ग्रामीणों का आरोप था कि एनएच के फोरलेन होने के बाद गांव के सामने सड़क का लेन बदलने के लिए जगह नही छोड़ा गया है। ऐसे में ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । इस दौरान दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। अपनी इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एनएच पर प्रदर्शन करते हुए सोमवार की सुबह से ही हाइवे को जाम कर दिया।