थावे थाना क्षेत्र के बेदूटोला गांव में बोलेरो से पहुंचे कुछ लोग एक युवक को जबरन बोलेरो में बैठाने लगे। इस दौरान विरोध करने के युवक तथा युवक की मां व उसकी बहन को मारपीट कर घायल करने के बाद हमलावर महिला को यह धमकी देते हुए चले गए कि अपने पुत्र की शादी हमारी पुत्री से कर दो, वर्ना तुम्हारे पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। इस घटना को लेकर महिला ने आठ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बेदूटोला गांव निवासी अंबेया खातून अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थीं। तभी कुछ लोग बोलेरो में वहां पहुंच गए तथा गाली गलौज देते हुए अंबेया खातून के पुत्र आरिफ को ढूंढने लगे। बताया जाता है कि गाली गलौज सुन आरिफ के घर से बाहर निकलते ही उसे जबरन बोलेरो में बैठाया जाने लगा। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची अंबेया खातून तथा उनकी पुत्री रिजवाना खातून तथा आरिफ को मारपीट कर घायल करने के बाद हमलवार अंबेया खातून को यह धमकी देते हुए चले गए कि अपने पुत्र की शादी हमारी बेटी से कर दो नहीं तो तुम्हारे पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। इस घटना को लेकर महिला ने महम्मद तजमुल्लाह, गुड्डू कुमार, इबरार आलम, मौलबी उ़र्फ बबलू, जावेद सहित आठ पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।