बीडीसी सदस्य को जान मारने की धमकी

Tue, 14Feb 2017
सिधवलिया प्रखंड के बुचेया पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 13 के सदस्य मुन्ना राम के मोबाइल पर काल कर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने इस दौरान बीडीसी सदस्य से गाली गलौज भी किया। धमकी मिलने के बाद बीडीसी सदस्य ने थावे में आवेदन देते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस जिस नंबर से काल आया था उसके आधार पर धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry