मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरी

थावे बाजार में स्थिति एक मोबाइल की दुकान का शनिवार की रात ताला तोड़ कर चोरों ने मोबाइल सहित हजारों रुपये की संपत्ति उड़ा लिया। रविवार को दुकान पर पहुंचने पर दुकानदार को इस चोरी की जानकारी हुई। दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया।
बताया जाता है कि थावे बाजार में स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने उचकागांव थाना के वृंदावन तकिया निवासी प्रदीप यादव का मोबाइल और इजी रिचार्ज करने की दुकान है। शनिवार ही शाम ये अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इसी बीच रात में वहां पहुंचने चोर ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर गए तथा दो लैपटॉप, 55 मोबाइल सहित बीस हजार नगदी उड़ा कर फरार हो गए। बताया जाता है कि रविवार को दुकान पहुंचने पर इस चोरी की जानकारी होने पर दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry