मीरगंज थाना क्षेत्र के हरनवासा ढाला के समीप बुधवार को विद्यालय से घर लौट रहे एक प्रधान शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार दी। दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोली लगने से घायल शिक्षक के गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। घायल शिक्षक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी शिक्षक धनेश्वर प्रसाद प्रखंड के तकलपुरा प्राइमरी विद्यालय के प्रधान शिक्षक हैं।
बुधवार को ये स्कूल गए थे तथा विद्यालय बंद होने के बाद ये बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी इनका पीछा करने लगे तथा हरनवासा ढाला के समीप शिक्षक पर फाय¨रग शुरू कर दी। पैर में गोली लगने से शिक्षक घायल होकर बाइक से गिर गए। शिक्षक के गिरने के बाद अपराधी उनके गले से सोने की चेन तथा उनके पास मौजूद रुपया लूट कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।