मीरगंज से लाइन बाजार होते हुए भागीपट्टी-समऊर तक जाने वाली सडक के बदहाल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया है। बिहार विधानसभा में विधायक रामसेवक सिंह द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद यह आदेश जारी किया गया। विभाग ने इस पथ के संवेदक को भी काली सूची में डालने का आदेश दिया है। मीडिया ने लाइन बाजार पथ के बदहाल स्थिति की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस मामले को हथुआ विधायक रामसेवक सिंह ने विधान सभा के सत्र मे उठाया था। जिसके बाद जांचोपरांत तीनों अभियंताओं पर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है।