Tue, 03 May 2016
असम के धेमाजी जिले के शिला पथार थाना क्षेत्र के आदि पथार गांव से अपहृत ललिता बोरमन को पुलिस ने बरामद कर दिया। नगर थाने की पुलिस की सूचना पर असम से पहुंची पुलिस ने अपहृत युवती को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में ललिता बोरमन को पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया और पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे असम के लिए रवाना हो गयी।