Gopalganj News: बिहार में भी मिले सवर्ण गरीबों को आरक्षण : मांझी

Tue, 03 May 2016

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने कहा है कि गुजरात की तरह बिहार में भी स्वर्ण गरीबों को आरक्षण मिलना चाहिए। गुजरात की सरकार ने स्वर्ण समाज के गरीबों को आरक्षण देकर अच्छा काम किया है। श्री मांझी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौटने के बाद शहर के सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में ताड़ी पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ एनडीए अपना विरोध जारी रखेगा ताकि गरीबों का रोजी रोजगार छीना नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि पहले बिहार के गांव गांव में देसी तथा विदेश शराब की दुकान खोल दिया गया जिससे लोग शराब पीने के आदी बन गए। अब शराब बंदी के साथ साथ ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बिहार में पूर्ण शराब बंदी के नाम पर पूरे देश में राजनैतिक नौटंकी किया जा रहा है। बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं से लोग परेशान है। हर रोज बैंक लूट तथा हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं। लेकिन नीतीश कुमार को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा तथा संघ की बदौलत ही 17 साल तक मुख्यमंत्री रहे। आज उनको भाजपा तथा संघ से खतरा लग रहा है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार अब गैर भाजपा दलों को एक कर खुद प्रधानमंत्री बनने की फिराक में हैं। गैर भाजपा दलों में कोई सबसे बेहतर पीएम के लायक है तो वह हैं मुलायम सिंह यादव। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल नहीं हैं। प्रेस वार्ता के दौरान हम नेता पंकज सिंह राणा, विपिन तिवारी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry