सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही पुलिस

शहर के बड़ी बाजार में स्थित तिवारी ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले दो युवकों की पुलिस ने पहचान कर ली है। दुकान में लगी सीसी कैमरे में चोरी करने के मामला कैद है। सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर दुकान में चोरी करने वाले दो युवकों की पहचान कर पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि शहर के बड़ी बाजार स्थित तिवारी ज्वेलरी नामक दुकान में सोमवार की देर शाम दो युवक बाइक से पहुंचे। दुकान में जाने के बाद युवकों ने दुकानदार से कुछ जेवर दिखने के लिए कहा। इस दौरान युवकों ने दुकान से कुछ गहना चुरा लिया तथा वहां से बाद में आने की बात कर चले गए। बताया जाता है कि युवकों के जाने के बाद दुकानदार को इस चोरी की जानकारी हुई। दुकानदार से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसी कैमरे का फुटेज अपने कब्जे में लेकर उसे खंगाला तो उसमें चोरी करने का पूरा दृश्य कैद मिला। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली है। नगर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान सीसी फुटेज के आधार पर कर ली गई है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

Ads:






Ads Enquiry