पुलिस की देखरेख में खुला बंकीखाल नहर का मुहाना

थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव में मंगलवार की सुबह दलबल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा तथा सीओ अशोक कुमार शर्मा ने अपनी देखरेख में मकतब स्कूल के समीप स्थित नहर के मुहाने को खुलवाया। जिससे गांव के खेतो में लगा पानी निकल गया। बताया जाता है कि इस गांव के कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर नहर के मुहाने को कर दिया था। जिससे लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण बंकीखाल के दीक्षित टोला में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिससे गांव के दो गुटों में टकराव की स्थिति बन गई थी। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर दलबल के साथ पहुचे सीओ अशोक कुमार शर्मा तथा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने मामले में हस्तक्षेप कर नहर के मुहाने को खुलवाया। जिससे पानी निकाल जाने से मामला शांत हो गया।

Ads:






Ads Enquiry