पिछले दो दिन से हो रहे बारिश के कारण पानी के तेज बहाव के बीच मीरगंज के जिगना जगन्नाथ पंचायत में नहर पर बना नवनिर्मित पुलिया बह गई। जिससे बीस गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीण लंबी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिगना जगन्नाथ पंचायत प्रदेश का दूसरा खुले में शौच मुक्त पंचायत बना था। इस पंचायत के मुखिया को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व इस पंचायत से गुजर रही नहर पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। लेकिन यह पुलिया मानसून की पहली बारिश भी सह नहीं सकी। लगातार दो दिन से हो रही बारिश के नहर के पानी के दबा से यह पुलिया बह गई। पुलिस बह जाने से बीस गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। इन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया आवागमन का प्रमुख रास्ता था। यह औराई तथा जिगना जगन्नाथ पंचायत को जोड़ती थी। ग्रामीणों ने दूसरा पुलिया बनाने की मांग की है।