नगर थाने से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित तिवारी ज्वेलर्स के शोरूम में सोमवार को ग्राहक बन कर पहुंचे दो युवकों ने पलक झपकते छह लाख के गहने लेकर फरार हो गये. युवकों के भागने के बाद दुकानदार व आसपास के लोग हाथ मलते रह गये. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोग घटना को लेकर आश्चर्य में पड़े हुए थे. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो चुका था.
पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की शाम बड़ी बाजार रोड स्थित तिवारी ज्वेलर्स में दुकानदार हरिशंकर तिवारी अकेले थे. बारिश के कारण लोगों की आवाजाही भी कम थी. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. साहब को गिफ्ट देने के लिए ज्वेलरी पसंद करने लगे. युवकों ने झुमका, रिंग समेत लगभग छह लाख रुपये के जेवर पसंद कर रूमाल में रखे और जब दुकानदार बिल बनाने लगे तो उठ कर भाग निकले. उनको भागते देख दुकानदार समझ नहीं पाये कि ये लोग गहने लेकर भाग रहे हैं. जब वे बाइक लेकर भाग
छह लाख के गहने...
निकले तो दुकानदार चिल्लाने लगे. आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. पहली बार शहर में इस तरह की वारदात सामने आयी है. लोग अचंभित थे. घटना की सूचना तत्काल नगर थाने को दी गयी. मौके पर नगर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ पहुंचे. पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गये. सीसीटीवी फुटेज की कॉपी जब्त कर ले गयी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह घटना काफी निदंनीय है. पुलिस को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. पुलिस ने ऐसी घटना पर रोक नहीं लगायी, तो अंत में व्यवसायियों को सड़क पर उतरना होगा. वहीं, स्वर्णकार सांस्कृतिक समाज के अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी ने कहा कि इस घटना ने पूरे कारोबारियों को झकझोर दिया है.