पक्की गली-नाली योजना में तेजी लाने का निर्देश

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को सरकार के सात निश्चय योजना में शामिल हर घर में नल का जल तथा पक्की गली-नाली योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने कार्य में तेजी लाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक दोनों योजनाओं में पचास प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बहुल इलाकों में हर घर में नल का जल तथा पक्की नाली-गली योजना का कार्य किया जाना है। बैठक के दौरान उन्होंने वार्ड क्रियान्वयन समिति तथा प्रबंध समितियों का गठन पूर्ण किए लाने का निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि वार्ड क्रियान्वयन समिति तथा प्रबंधन समिति द्वारा चयनित योजना का प्राक्कलन कनीय अभियंता की सहायता से तैयार किया जाएगा। इसके बाद मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की लोक निर्माण समिति योजना का कार्यान्वयन तथा पर्यवेक्षण करेगी। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी शंभू नाथ के अलावा सभी बीडीओ व कई पंचायतों के मुखिया मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry