अश्लील मैसेज भेजे जाने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहोराटोला गांव की एक छात्रा के मोबाइल पर गलत व अश्लील मैसेज भेजने के आरोप मे पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहोरा टोला गांव के महबूब मियां का पुत्र नौशाद आलम उर्फ सोनू ने इसी गांव के एक छात्रा के मोबाइल पर हमेशा गलत व अश्लील मैसेज भेज कर छात्रा को परेशान करता था। बार-बार समझने के बाद भी युवक सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। इससे आजिज होकर छात्रा ने मांझा थाने मे युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने रविवार को अरोपी नौशाद आलम तथा उनके पिता महबूब मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry