बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान के अंदर रखी गई नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गई। घटना को लेकर दुकानदार के बयान पर सोमवार को थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार राजापट्टी बाजार स्थित अपनी मोबाइल दुकान को बंद कर दुकान के मालिक अमित सिंह रविवार की रात्रि अपने घर चले गए। इसी बीच रात्रि समय चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे गए काउंटर से नौ हजार रुपये नकदी के अलावा बीस नए मोबाइल सेटों के अलावा अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी अमित सिंह को तब हुई जब वे सोमवार को दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदार की लिखित शिकायत के बाद घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।