सड़क पर फेंक गए नोटों भरा बोरा, घंटों मची रही लूट की होड़


Sat, 31Dec 2016

नोटबंदी का आफ्टर इफेक्ट यह भी है। एक तेज रफ्तारगाड़ी हजार-पांच सौ के नोटों से भरा बड़ा बोरा सड़क किनारे फेंककर भाग गई। इसके बाद वहां लोगों में नोट लूटने की होड़ मच गई। इस कारण ट्रैफिक जाम हो गया। घटना गुरुवार शाम गोपालगंज के राजापट्टी कोठी पथ पर भगवानपुर बाजार के समीप हुई।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर बाजार में सड़क पर एक कार पर सवार लोगों ने पुराने नोटों से भरा बोरा सड़क किनारे फेंक दिया मौके पर जुटे लोगों ने जब बोरा खोला तो उसमें 1000-500 के पुराने नोट थे। खबर फैली तो नोटों की लूट मच गई।
दो घंटे तक नोट लूट का खेल चलता रहा। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक बाधित रहा। बाद में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण स्थापित किया। पुलिस ने केवल 30 हजार रुपये के पुराने नोट बरामद किए। शेष लाखों रुपये लोग लूट ले गए।
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सभी बैंकों को पुराने नोट लेकर आने वाले लोगों से पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। पुराना नोट जमा करने का आज अंतिम दिन है। किसी भी हालत में काले धन को पकड़ा जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry