आरोपियों की गिरफ्तारी को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

Fri, 30Dec 2016

कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया गांव में हुई हत्या की घटना में संलिप्त चार आरोपियों की घटना के तीन माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने एसडीपीओ को मांग पत्र सौंपते हुए कांड में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ अविलंब करने की मांग की।
एसपी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे रामपुर खरेया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गत 20 सितंबर को गांव के खेदन चौधरी के पुत्र जितेंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी। हत्या के दो दिन बाद उसका शव एक पेड़ से टांगा हुआ बरामद किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस कांड में कुल आठ आरोपियों की संलिप्तता सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने कांड में नामजद चार आरोपियों को अबतक गिरफ्तार नहीं किया है। ग्रामीणों कांड के अनुसंधानकर्ता पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए मामले की वरीय अधिकारी स्तर पर जांच कराने की मांग की। कलेक्ट्रेट में एसपी के नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने एसडीपीओ को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपने वालों में रामपुर खरेया गांव के खेदन चौधरी के अलावा नंद किशोर राम तथा ¨वदेश्वर पांडेय सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल थे।

Ads:






Ads Enquiry