आज से भरे जाएंगे मैट्रिक के परीक्षा फार्म

Mon, 02Jan 2017

इस साल रिकार्ड संख्या में छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा फार्म भरने के लिए 77 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक होगी। परीक्षा फार्म भरे जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। परीक्षार्थी दो जनवरी से 11 जनवरी तक बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकेंगे। जबकि विलंब शुल्क के साथ फार्म भरे जाने की तिथि 12 से 16 जनवरी निर्धारित की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस साल मैट्रिक का परीक्षा फार्म भरे जाने की शुरुआत दो जनवरी को होगी। इस साल परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या पूर्ववर्ती छात्रों के कारण और बढ़ गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले के 158 हाई स्कूलों के कुल 77,392 छात्र-छात्राएं इस साल परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें छात्रों की संख्या 36,172 तथा छात्राओं की संख्या 41,230 है। इनमें पूर्ववर्ती छात्रों की संख्या 11582 तथा छात्राओं की संख्या 15207 है। पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं पूर्व की मैट्रिक की परीक्षा में असफल रहने के कारण इस साल फिर परीक्षा देंगे।

अधिक शुल्क लेने वालों पर होगी कार्रवाई 
 जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा फार्म भरे जाने की तिथि निर्धारित होने के साथ ही सभी विद्यालयों को निर्धारित दर पर ही परीक्षा फार्म भरे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यालय से अगर अधिक पैसों की वसूली किए जाने की सूचना मिली तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा फार्म भरे जाने के दौरान सभी हाई स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
एक मार्च से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
 इस साल मैट्रिक की परीक्षा आगामी एक मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा पूर्व की तरह दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजकर तीस मिनट से 12.45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा एक मार्च से आठ मार्च तक चलेगी।
छात्र-छात्राओं का आंकड़ा
कुल छात्र 36,162
कुल छात्राएं 41,230
कुल परीक्षार्थी 77,392
पूर्ववर्ती छात्र 11,582
पूर्ववर्ती छात्राएं 15,206
कुल पूर्ववर्ती 26,789

Ads:






Ads Enquiry