Wed, 15Feb 2017
जिले के 16 केंद्रों पर मंगलवार को इंटर की परीक्षा कड़ाई के साथ शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के साथ ही अधिकारियों के वाहन केंद्रों पर दौड़ते रहे। परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में हथुआ व मीरगंज स्थित परीक्षा केंद्रों से कुल 12 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। इस दौरान निष्कासित छात्र-छात्राओं से जुर्माना राशि की भी वसूली की गई।
इसके पूर्व मंगलवार को सुबह परीक्षा शुरू होने के साथ ही हरेक केन्द्र की कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई। सुबह दस बजे से ही अधिकारियों की गाड़ियां परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगी। जिलाधिकारी राहुल कुमार के अलावा एसपी रवि रंजन कुमार, एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार, एसडीओ हथुआ प्रमोद कुमार राम तथा एसडीपीओ परीक्षा केंद्रों पर कई बार पहुंचे। इस दौरान परीक्षा हाल में दर्जनों छात्रों की तलाशी ली गई और कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर छात्रों को निष्कासित किया गया। परीक्षा के दौरान अधिकारियों के अलावा सुरक्षा बलों की भी चौकसी दिखी। ऐसे में कहीं से भी अभिभावकों के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।
वसूला गया जुर्माना
इंटर की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पकड़े गये सभी 12 परीक्षार्थियों को पुलिस संरक्षण में थाना लाया गया। बाद में इन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से जुर्माना राशि की वसूली की गई। जुर्माना की राशि जमा कराए जाने के बाद पकड़े गये छात्रों को मुक्त कर दिया गया। कदाचार के आरोप में पकड़े गये छात्र अब आगे की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
केन्द्र से दूर रहे अभिभावक
परीक्षा शुरू होने के साथ प्रशासन द्वारा दिखाई गई सख्ती को देखकर अभिभावक परीक्षा केन्द्र के आसपास भी नहीं नजर आए। छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के बाद अधिकांश अभिभावक केन्द्र से दूर चले गए। यहीं कारण रहा कि पहले दिन की परीक्षा के दौरान एक भी अभिभावक नहीं पकड़े गए।
कड़ी रही चौकसी
परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी। इस दौरान केन्द्र पर तैनात जवान चौकस दिखे। यहीं कारण रहा कि केंद्रों के आसपास पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस बल के चौकन्ना रहने के कारण हरेक केन्द्र पर शांति का माहौल कायम रहा। एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार खुद कई परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद लोगों को केन्द्र से दूर हटने के लिए निर्देश देते देखे गए।
कैमरे की भी रही नजर
इस साल इंटर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर कैमरे की भी नजर रखी गई। केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। परीक्षा शुरु होने के समय कुछ केंद्रों पर लगे कैमरों में खराबी आने की भी शिकायत आई। लेकिन बाद में उन्हें ठीक कर दिया गया।
हथुआ अनुमंडल से हुआ सभी 12 निष्कासन
इंटर की परीक्षा के दौरान हथुआ अनुमंडल में 12 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। एसडीओ हथुआ प्रमोद कुमार राम ने बताया कि हथुआ में दस तथा मीरगंज में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। सदर अनुमंडल में पहले दिन की परीक्षा में किसी भी छात्र के निष्कासन की सूचना नहीं मिली।