सभी थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Sun, 12March 2017
होली को लेकर जिले के सभी थानों में शनिवार को शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पहुंचे सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने आम लोगों से होली का पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। कटेया, कुचायकोट, मांझा, थावे, फुलवरिया, गोपालपुर, सिधवलिया, बरौली तथा जादोपुर थाने में आयोजित बैठक में कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Ads:






Ads Enquiry