लछवार ढाला पर ट्रेन से कटने से युवक की मौत

Sat, 11March 2017
थावे-हथुआ रेलखंड पर लछवार ढाला के समीप ट्रेन से कट जाने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि लछवार ढाला के समीप एक युवक का शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं होने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी अरूण देव राय ने बताया कि युवक की ट्रेन से कटने से मौत हुई है।

Ads:






Ads Enquiry