,

फुलवरिया व कुचायकोट से 1126 बोतल शराब बरामद

Sat, 11March 2017
शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को कुचायकोट तथा फुलवरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 1126 बोतल शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने चार धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि फुलवरिया पुलिस शुक्रवार को गश्ती पर निकली थी। पुलिस मीरगंज-भोरे पथ पर थाना क्षेत्र के मजीरवां कला स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंची थी कि तभी तेज गति से जा रही टबेरा को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। जिसे देखकर पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो 17 पेटी में रखी गई 816 बोतल शराब मिली। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए चालक पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहां निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ कुचायकोट थानाध्यक्ष अजय कुमार ने तिवारी खरेया गांव के पास वाहन चे¨कग अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर दो बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को 310 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में सिवान जिले के तरवारा गांव निवासी मुन्ना राम, अर¨वद कुमार तथा मुन्ना राम शामिल हैं।

Ads:






Ads Enquiry