बाइक सवार को घायल कर नकदी छीनी

Sat, 11 March 2017
मांझा थाना क्षेत्र के गद्दी टोला गांव के समीप कुछ लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 17 हजार नकदी छीन ली। घटना को लेकर शुक्रवार को मांझा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार गद्दी टोला गांव के अमिर हुसैन तथा बुलेट अली बाइक से आलापुर गांव में आयोजित शादी समारोह से हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में गद्दी टोला गांव के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे चार लोगों ने उन्हें रोका लिया तथा मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 17 हजार नकदी छीन ली। उधर दूसरे पक्ष से तसौवर हुसैन ने भी मारपीट के आरोप में थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनों ओर से दर्ज आपराधिक मामलों की छानबीन कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry