बीएमपी की कंपनी भी रहेगी तैनात

Sun, 12March 2017
होली के दौरान पूरे जिले में शांति कायम रखने के लिए बीएमपी की एक कंपनी को तैनात किया जाएगा। एसपी रविरंजन कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में पर्व के दौरान शांति कायम रखा जाएगा। शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर एसपी ने बताया कि एक कंपनी बीएमपी जिले को मिला है। अलावा इसके साठ सैप के जवानों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अलावा इसके सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस व जिला बल के अलावा गृह रक्षकों को भी तैनात किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry