अभियुक्त ने चौकीदार को सरेआम पीटा

Sun, 12March 2017
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव में सरेआम एक चौकीदार को मारपीट कर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद पांच सौ रुपए नकदी छीन ली गई। घायल चौकीदार के बयान पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस गुड्डू राय की गिरफ्तारी के लिए गई थी। इस पुलिस टीम में चौकीदार शंभू ¨सह भी मौजूद थे। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान पुलिस को गुड्डू राय का सुराग नहीं मिला और पुलिस बैरंग ही लौट गई। पुलिस के लौटने के बाद गुड्डू राय अपने साथ दो अन्य लोगों के साथ चौकीदार शंभू ¨सह के दरवाजे पर पहुंच गया तथा उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चौकीदार को मारपीट कर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद पांच सौ नकदी छीनकर सभी लोग फरार हो गए। चौकीदार ने इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी में बनौरा गांव के गुड्डू राय के अलावा स्वामीनाथ राय एवं कृष्णा राय को नामजद आरोपी बनाते हुए सभी लोगों पर जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry