गले में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या

Wed, 15March 2017
थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में एक महिला ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है की थाना क्षेत्र के बेलही ़खास पंचायतउ के पटखौली गांव निवासी राजेश भगत की पत्नी गुड्डी देवी खाना खाने के बाद रविवार की रात्रि अपने कमरे में दो बेटियों के साथ प्रतिदिन की तरह सोने के लिए गई थी। जब सोमवार की सुबह गुड्डी देवी की बड़ी लड़की की नींद खुली तो उसने अपनी मां को छत में लगे हुक में साड़ी का फंदा लगाकर लटके हालत में देखा। लड़की ने दरवाजा खोलकर आसपास के लोगों तथा परिवार के सदस्यों को घर में बुलाया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। सूत्रों की मानें तो मृत महिला के चार बच्चे हैं और उसका पति बाहर रहता है। महिला की मौत के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात के बाद ही महिला की मौत के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

Ads:






Ads Enquiry