पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति फरार

Wed, 15March 2017
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मौजे डुमरिया गांव में होली के दिन सोमवार को आपसी मनमुटाव से आक्रोशित एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। इस घटना के बाद मृतका के पति सहित परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतका के मायके वालों के बयान पर उसके पति सहित ससुराल के नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी मोतीलाल सहनी की पुत्री धानती देवी की शादी सात साल पूर्व मौजे डुमरिया गांव निवासी रामायण सहनी के पुत्र रामप्रवेश सहनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही रामप्रवेश सहनी तथा उनकी पत्नी धानती देवी के बीच मनमुटाव शुरू हो गया तथा आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी। बताया जाता है कि होली के दिन सोमवार को भी किसी बात को लेकर पति तथा पत्नी के बीच विवाद हो गया तथा वे दोनों आपस में उलझ गए। जिससे आक्रोशित रामप्रवेश सहनी ने अपनी पत्नी धानती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद रामप्रवेश सहनी सहित परिवार के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए। बताया जाता है कि ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध
पूछे जाने पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों के बयान पर उसके पति रामप्रवेश सहनी सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

Ads:






Ads Enquiry