छात्रा अपहरण कांड में युवती सहित सात गिरफ्तार इथर बेचने वाले दुकानदार की हुई पहचान, होगी कार्रवाई

Thu, 16Feb 2017
नगर थाना के ठीक सामने से हुए छात्रा शाम्भवी अपहरण कांड में पुलिस ने युवती सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में छात्रा के चचेरे व मौसेरे भाई भी शामिल हैं। घटना में संलिप्त एक आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों के कब्जे से दस मोबाइल सेट, दो सौ ग्राम इथर तथा दो चारपहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया है।
आरक्षी अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि नगर थाना के समीप स्थित गोलंबर के समीप से हुए व्यवसायी प्रदीप गोयल की पुत्री तथा चौथी कक्षा की छात्रा शम्भवी उर्फ गुनगुन के अपहरण की सूचना मिलने के बाद तत्काल एसडीपीओ सदर मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष बालेश्वर राय, मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, पुअनि नवीन कुमार, पुअनि संतोष कुमार तथा नगर थाना में तैनात एएसआइ विजय कुमार ओझा के अलावा प्रकाश राय एवं सिपाही ब्रजेश कुमार की टीम ने सूचना के आधार पर मांझा थाना क्षेत्र के मांघी मुंगरहां बाजार के समीप दियारा इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इस टीम ने अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया। साथ ही छापेमारी के दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के गरियाखाल गांव के ब्रजेश कुमार यादव उर्फ ब्रिजेश कुमार यादव तथा सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर कोठी सोनार टोली मोहल्ले के अजय कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो इस घटना में संलिप्त पांच अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड खुद अपहृत छात्रा का चचेरा भाई तथा नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी दिव्यांश कुमार है। इस घटना में शामिल छात्रा के मौसेरे भाई पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव के अमन कुमार के अलावा बरौली थाना क्षेत्र के बरौली की दिव्या कुमारी, थावे थाना क्षेत्र के अमैठी खुर्द गांव के तारिक हुसैन तथा नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक सरेया वार्ड नंबर तीन निवासी जयप्रकाश चौरसिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल यादोपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के चंदन कुमार पटेल की पुलिस को अब भी तलाश है। उसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

फिरौती मांगने वाला सिम कार्ड बरामद
 एसपी ने बताया कि छात्रा के अपहरण के बाद जिस सिम कार्ड से एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई थी, उस सिमकार्ड को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश चौरसिया ने वह सिम कार्ड उपलब्ध कराया था। सीसीटीवी के फुटेज तथा सिम कार्ड के सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में सफल हुई।

छात्रा के अपहरण की घटना में प्रयोग में लाए जाने वाले इथर को बेचने वाले दुकानदार की पहचान कर ली गई है। दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। एसपी रवि रंजन कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदार के लाइसेंस को रद करने की अनुशंसा की जा रही है।
एसपी ने बताया कि इथर का एक बड़ा बोतल बरामद किया गया है। बरामद बोतल में करीब दो सौ एमएल इथर मौजूद है। अलावा इसके इथर का इस्तेमाल भी किया गया है। किसी को भी एक बोतल इथर बेचना कानूनन गलत है। उन्होंने बताया कि इथर बेचने वाले दुकानदार को चिन्हित कर लिया गया है। उक्त दुकानदार का लाइसेंस रद करने के लिए वे डीएम को अनुशंसा करेंगे। एसपी ने बताया कि छात्रा के अपहरण की सूचना मिलने के तीन घंटे के अंदर ही उसे सकुशल बरामद कर लिया गया। इस छापेमारी दल में शामिल तमाम पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी। ताकि उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। उन्होंने बताया कि अबतक की जांच में जो सूचनाएं मिली है उसके अनुसार अपहरण की घटना फिरौती की रकम वसूलने के लिए ही अंजाम दिया गया।

घटना में शामिल सभी लोग छात्रा के पहचान वाले
 एसपी ने बताया कि छात्रा के अपहरण की घटना में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की पहचान छात्रा के परिवार वालों से थी। इस कांड में पकड़ी गई युवती छात्रा के चचेरे भाई की प्रेमिका है। जबकि अन्य लोगों का आना जाना छात्रा के घर होता था। अपहृत छात्रा भी सभी लोगों को पहचान रही थी। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल चंदन तथा ब्रजेश छात्रा के चचेरे भाई के वाहन चालक हैं।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry