पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दियारा संघर्ष समिति के संयोजक अनिल मांझी को मुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को वरीय पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण दियारा संघर्ष समिति के संयोजक की गिरफ्तारी से काफी नाराज दिखे।
जानकारी के अनुसार गत माह दियारा के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चल रहे कटाव रोधी कार्य में गड़बड़ी को लेकर हुए विवाद के मामले में मंगलवार को पुलिस ने दियारा संघर्ष समिति के संयोजक अनिल मांझी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके विरोध के विजय प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार राय, उपेंद्र कुमार, जगन्नाथ प्रसाद, वेद प्रकाश मांझी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। ग्रामीणों ने गिरफ्तार किए गए अनिल मांझी पर लगाए गए सभी आरोप को गलत बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने गलत तरीके से उन्हें केस में फंसा कर जेल भेजा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच कराने की मांग की। इसी बीच कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।