जिले से गुजरेंगी दो जोड़ी विशेष साप्ताहिक ट्रेनें

Fri, 17Feb 2017
होली पर अपने घर मनाने आने वाले लोगों के साथ ही ग्रीष्म अवकाश में बाहर घूमने की योजना बना रहे लोगों को इस बार ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे जिले में नहीं जाना पड़ेगा। होली तथा ग्रीष्म अवकाश को लेकर जिले से दो जोड़ी विशेष साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी। रेल सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार आगामी तीन मार्च से सिवान-थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर गाड़ी संख्या 05007 रामनगर-हावड़ा तथा 05008 हावड़ा से रामनगर विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। 05007 रामनगर-हावड़ा प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से 05 बजकर 55 मिनट शाम से चलेगी। जो हावड़ा तीसरे दिन 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3, 10, 17, 24, 31 मार्च, 7, 14, 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19, 26 मई तथा 2, 9, 16, 23 व 30 जून को प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से चलेगी। यह विशेष साप्ताहिक ट्रेन रामनगर से शुक्रवार को 05 बजकर 55 मिनट बजे शाम को चलेगी तथा थावे में दूसरे दिन 12 बजकर 25 मिनट पर थावे पंहुचेंगी और यहां से हावड़ा के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 05008 हाबड़ा-रामनगर प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन 5, 12, 19, 26 मार्च, 2, 9, 16, 23, 30 अप्रैल, 7, 14, 21, 28 मई, 4, 11, 18, 25 जून तथा 2 जुलाई को चलेगी । यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को हाबड़ा से 08 बजकर 35 मिनट पर चलेगी तथा थावे में 10 बजकर 27 मिनट रात्रि में पंहुचेंगी तथा तीसरे दिन सुबह के 4 बजकर 45 मिनट पर रामनगर पहुचेंगी। दूसरी तरफ थावे-छपरा कप्तानगंज रेलखंड पर साप्ताहिकी विशेष गाड़ी 05115 छपरा आनंद-विहार टर्मिनल तथा 05116 आनंद विहार से छपरा का परिचालन 7 मार्च से शुरू होगा। गाड़ी संख्या 05115 छपरा से आनन्द विहार 7, 14, 21, 28 मार्च, 4, 11, 18, 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई तथा 6, 13, 20, व 27 जून को प्रत्येक गुरुवार को छपरा से चलेगी। यह ट्रेन छपरा से 4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी तथा थावे में 6 बजकर 22 मिनट पर तथा दूसरे दिन 12 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं 05116 आनंद विहार टर्मिनल से छपरा प्रत्येक बुधवार को 8, 15, 22, 29 मार्च, 5, 12, 19, 26 अप्रैल, 3 ,10, 17, 24, 31 मई तथा 7, 14, 21, 28 जून को आनंद बिहार से चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से बुधवार को 2 बजे दिन से चलेगी तथा थावे में गुरुवार को 7 बजकर 54 मिनट पर पहुंचेगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry