Sat, 18Feb 2017
नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी तथा कोन्हवां के बीच शुक्रवार की देर शाम एनएच 28 पर एक ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।
बताया जाता है कि एक बाइक सवार एनएच 28 पर जा रहे थे। वे चैनपट्टी तथा कोन्हवां के बीच पहुंचे ही थे कि तभी तेज गई से जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद एनएच पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों से इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।