जिले की सीमा में घुस यूपी पुलिस ने मचाया तांडव

Sat, 18Feb 2017
गुरुवार की देर रात अवैध वसूली के विरोध को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिले की सीमा में लगभग छह किलोमीटर घुसकर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव में पहुंचकर उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना के थानाध्यक्ष निर्भय ¨सह ने अपने तीन सिपाहियों के साथ आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान विरोध करते हुए जब ग्रामीण एकत्रित होने लगे तो यूपी पुलिस के पदाधिकारी तथा सिपाही पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले। यूपी पुलिस की मारपीट से घायल व्यवसायी अमरेश शाही ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर पूरी घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। हालांकि कुचायकोट थानाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश पुलिस की किसी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की है।
कुचायकोट के बलथरी गांव के ग्रामीणों के अनुसार इस गांव के रजनीश शाही के घर से उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में बारात गई हुई थी। गुरुवार की रात करीब दस बजे गांव के आधा दर्जन लोग एक बोलेरो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी पर यूपी पुलिस वाहनों को रोक कर अवैध वसूली में लगी हुई थी। यूपी पुलिस ने बोलेरो को भी रोक लिया तथा पैसे की मांग करने लगे। बोलेरो में सवार लोग बारात से वापस अपने घर जाने की बात कह पैसा देन से इंकार करते हुए आगे बढ़ गए। इस बात से तमतमाए तरेया सुजान थानाध्यक्ष निर्भय ¨सह ने अपने तीन सिपाहियों के साथ बोलेरो का पीछा करना शुरू कर दिया तथा रात करीब साढ़े दस बजे बलथरी गांव में घुसकर बोलेरो सवार लोगों में से नवीन शाही पर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच शोर सुन ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अमरेश शाही अपने घर से निकल कर यूपी पुलिस के आने का कारण जानना चाहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे गुस्साए थानाध्यक्ष ने अमरेश शाही पर भी गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। पिस्तौल की बट से थानेदार द्वारा किए गए हमले में अमरेश शाही का हाथ टूट गया। इस दौरान थानेदार के साथ आए सिपाहियों ने अंकित शाही, प्रवेश प्रसाद, अनिल कुमार, राजेश कुमार समेत आधा दर्जन लोगों की पिटाई कर दी। हालांकि हल्ला हंगामा सुनकर जब गांव के लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया यूपी पुलिस पिस्तौल लहराते हुए वाहन में बैठकर भाग निकली। गंभीर रूप से घायल अमरेश शाही को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इस घटना को लेकर घायल अमरेश शाही ने कुचायकोट थाने में आवेदन दिया है। वहीं इस मामले में पूछे जाने पर कुचायकोट प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के बलथरी गांव में पहुंचकर किसी तरह की कार्रवाई करने उन्हें जानकारी नहीं है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा
 गुरुवार की रात उत्तर प्रदेश प़ुलिस द्वारा बलथरी गांव में घुसकर की गई कार्रवाई के बाद एक बड़ी घटना हो सकती थी। पर कुछ लोगों के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यूपी पुलिस द्वारा गांव में घुसकर व्यवसायी के घर पर मारपीट करने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी सैकड़ों लोग लाठी डंडा लेकर अमरेश शाही के दरवाजे पर एकत्रित होने लगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा इस कदर था कि वे कुछ भी करने को तैयार थे। लेकिन अमरेश शाही द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने के क्रम में तरेया थानाध्यक्ष अपने सिपाहियों के साथ भाग निकलने में सफल रहे। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। ग्रामीणों का आरोप था कि जिस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने गांव में घुसकर गुंडागर्दी की है, इससे गांव के लोग बेहद आहत हैं।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry