Tue, 24 May 2016
कुचायकोट थाने क पुलिस ने बथना कुट्टी के समीप एक युवक को 29 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान युवक का दूसरा साथी मौका देखकर फरार हो गया। पकड़ा गया युवक बैग में शराब लेकर यूपी की ओर से गोपालगंज आ रहा था।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाने की पुलिस बथना कुट्टी के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच दो युवक बैग लेकर आते दिखे। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को रोककर उनकी तलाशी लेने का प्रयास किया। इसी बीच एक युवक मौका देखकर भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली तो उसके बैग में छिपाकर रखी गई 29 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पकड़े गए युवक को पुलिस ने मंगलवार की शाम जेल भेज दिया।