Gopalganj News: लाइन बाजार में सड़क पर सजती है दुकानें

Wed, 25 May 2016

लाइन बाजार मुख्य चौराहे पर फल से लेकर सब्जी तक और मछली से लेकर अंडे तक की दुकानें सड़क के दोनों किनारों पर सजती हैं। ऐसे में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की स्थिति के बीच वाहन चालकों को हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

लाइन बाजार में सड़क पर दुकानें लगने का यह नजारा हर दिन दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक दिखायी पड़ता है। चौराहे से लेकर दो सौ मीटर की दूरी तक सड़क के दोनों किनारों पर सजी दुकानों के कारण आम लोग भी परेशान होते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन सड़क जाम की स्थिति भी बनी रहती है। लाइन बाजार का यह चौराहा कुचायकोट प्रखंड को मैरवां प्रखंड से सीधे जोड़ता है। वहीं मीरगंज नगर क्षेत्र से सीधे इस चौराहे का संपर्क यूपी के फाजिलनगर तक है। इसके कारण प्रतिदिन सैकड़ो दोपहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहनों व भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद स्थाई दुकानों के सामने सड़क को अतिक्रमित कर ठेले व चौकियों पर खुलने वाली अस्थाई दुकानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry