स्थानीय थाने के ब्रम्हाइन गांव में दहेज के लिए एक और विवाहिता की जला कर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद आरोपित परिजन घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. पुलिस ने वारदात के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला रंजीत राय की पत्नी प्रियंका देवी थी. सदर अस्पताल में पहुंचे मृतका के भाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला निवासी मंटू राय ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसकी बहन को जला कर मारने का प्रयास किया. जानकारी जब मिली, तो आनन-फानन में लेकर अस्पताल में पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर बहन को प्रताड़ित भी किया जा रहा था. उधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि प्रियंका दूध गर्म कर रही थी, इसी दौरान गैस का पाइप लिक होने से आग लग गयी, जिसमें वह झुलस गयी. यहां बता दें कि अभी तक इस मामले में पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है और एफआईआर भी दर्ज नहीं करायी गयी है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वारदात की खबर पर पहुंची नगर पुलिस
वारदात की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने इसकी सूचना उचकागांव थाने की पुलिस को दी. उचकागांव के थानाध्यक्ष राजीव नंदन ने बताया कि देर शाम मौत होने की सूचना मिली. सदर अस्पताल में शव को बरामद करने के लिए पुलिस निकल गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.