स्थानीय थाने के कपरपुरा दाहा नदी के तीनमुहानी घाट पर शनिवार को लगे मेले में दो युवकों की पिटाई से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें दो पुलिस अधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान घायल हो गए। घायलों में सहायक अवर निरीक्षक सुरेश सिंह,अवर निरीक्षक महावीर प्रसाद,होम गार्ड के जवान सच्चिदानंद पांडेय सहित अन्य शामिल हैं। ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख पुलिस के जवानों ने भाग कर अपनी जान बचायी। इस बीच घायल होम गार्ड के जवान सच्चिदानंद पांडेय की रायफल भी छीन ली गयी थी। लेकिन बाद में उसे बरामद कर लिया गया। पुलिस पर हमले की सूचना मिलने के बाद मीरगंज,थावे तथा हथुआ थानों की पुलिस पहुंच कर स्थिति को काबू में किया। इधर हमले में घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। बताया जाता है कि तीनमुहानी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मेला लगा हुआ था। शाम को मेला समापन पर था। इसी बीच कुछ युवक लड़कियों को देख कर छींटाकशी करने लगे। पुलिस ने कुद युवकों को पकड़ पिटाई कर दी। पिटाई के बाद लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। बाद में मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने लोगों को समझा कर शांत कराया। वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस बिना वजह युवकों की पिटाई की है। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामले में अभी तक पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने बताया कि जाम को हटाने के दौरान सड़क पर दोनों युवक गिर कर जख्मी हो गए। पुलिस ने किसी की पिटाई नहीं की है।