एक झपकी ने खत्म कर दिया गोपालगंज का पूरा परिवार

यूपी के कन्नौज में आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण सडक हादसे में जहां 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीँ इस भीषण दुर्घटना में 4 लोग गोपालगंज के भी शामिल थे. जबकि मृतको में 2 लोग सिवान के रहने वाले है. बता दें कि गोपालगंज के बतरदेह के मठिया टोला के रहने वाले आनन्द कुमार छठ पूजा में अपने परिवार के साथ गांव आए थे और देव दीपावली के दिन वे वापस दिल्ली लौट रहे थे. तभी कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में यह कार हादसे का शिकार हो गई.

बताया जाता है कि जब यह हादसा हुआ तब कार में 6 लोग सवार थे. जिसमें बरौली के बतरदेह निवासी 27 वर्षीय आनद कुमार सोनी उनकी पत्नी 25 वर्षीय खुशबु देवी, 3 वर्षीय पुत्र आर्यन और 10 माह की लाडो उर्फ़ आराध्य शामिल है. दुर्घटना इस कदर भीषण हुआ कि कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के सभी सदस्य जिन्दा जल गए. इस घटना की सूचना जैसे ही बतरदेह गांव में मिली. हर तरफ कोहराम मच गया. चीख-पुकार की वजह से पूरे गांव में मातम छा गया.
मृतक आनंद कुमार सोनी के पिता बलिराम सोनी के मुताबिक उनका बेटा अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ छठ पूजा में घर आए हुए थे. छठ पूजा के बाद वे दिल्ली के बदरपुर में वापस लौट रहे थे. लेकिन दिल्ली जाने के दौरान एक ही परिवार के सभी सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के समय गाड़ी अभय के भाई चला रहे थे और उन्हें अचानक छपकी आ गई. सिवान जिले के अभय दिल्ली के किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे.
बहरहाल इस घटना की सुचना मिलते ही गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार ने कन्नौज के डीएम से फोन पर बात की और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. डीएम राहुल कुमार ने बताया की कन्नौज के डीएम से बात हुई है. उन्होंने कहा है की शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के शव को तत्काल उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Ads:






Ads Enquiry