हथुआ: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दस बदमाश धराए

मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हो रही लगातार लूट की घटनाओं के बाद पुलिस काफ अलर्ट हो गई। 
सड़क लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसडीपीओ हथुआ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम के सदस्य लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करनी शुरू कर दी। इस दौरान टीम को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार व चोरी की बाइक समेत अन्य सामानों के साथ धर दबोचा। दबोचे गए बदमाशों की निशानदेही पर छह अन्य अपराधियों को पकड़ा गया। पकड़ गए अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। दबोचे गए अपराधियों से पुलिस कड़ी पूछताछ की। इस दौरान उनलोगों ने मीरगंज थाना क्षेत्र में हो रही घटनाओं को खुद से अंजाम देने की बात स्वीकार की। विशेष टीम में एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, हथुआ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमल कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर बीपी आलोक, नगर थाने के सब इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, मीरगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, फुलवरिया थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, उचकागांव थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, हथुआ थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार व मीरगंज थाने के पुलिस अवर निरीक्षक निर्भय कुमार शामिल थे।

एसपी का कहना है
मीरगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। टीम का नेतृत्व हथुआ एसडीपीओ कर रहे थे। टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने दस अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। अपराधियों के पास से लूटी गई बाइक व हथियार भी पकड़े गए हैं। मृत्युंजय कुमार चौधरी, एसपी, गोपालगंज।

Ads:






Ads Enquiry