हथुआ में पुलिस बल पर फायरिंग, सिपाही जख्मी

Mon, 27March 2017
हथुआ पावर सब स्टेशन पर बाइक से पहुंचे अपराधियों ने पुलिस बल पर फाय¨रग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। इस घटना में जवान मुन्ना चौधरी व बिजली विभाग का एक कर्मी घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस ने नाइन एमएम का पिस्टल तथा ¨जदा कारतूस बरामद किया है।
शनिवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर धमकी देकर हथुआ पावर सब स्टेशन पर अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति करने का दबाव बनाने लगे। विद्युत कर्मियों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पावर सबस्टेशन पर पहुंच गए तथा बिजली विभाग के कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए फाय¨रग शुरू कर दी। इस घटना में एक कर्मी को भी पैर में गोली लगी। बिजली विभाग के कर्मियों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अपराधियों ने दोबारा पुलिस बल पर फाय¨रग शुरू कर दी। इस घटना में सिपाही मुन्ना चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले कटेया थाना के छितौना गांव के छोटेलाल ¨सह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, आठ कारतूस, दो मैंगजीन, एक खोखा तथा एक बाइक जब्त कर लिया है। एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि भाग निकलने वाले एक अन्य अपराधी की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry