गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रेयाजुल हक राजू एक लाख 25 हजार कैश तथा करीब चार लाख बैंक बैलेंस के साथ चुनाव मैदान में हैं। उनपर कुल 11 आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें से दस मामलों में न्यायालय ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वाले राजद प्रत्याशी ने अपने शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख किया है।