गंडक नदी के दियारा इलाके के अलावा यूपी की सीमा से लगे 102 कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 97 हजार से अधिक मतदाता आगामी एक नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यूपी की सीमा से लगे कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां जोरों से शुरु हो गयी है। प्रशासनिक स्तर पर बूथों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने से लेकर अन्य तैयारियां तेजी से चल रही है।