25 हजार नकद के साथ मैदान में राजद प्रत्याशी

बरौली विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी मात्र 25 हजार नकद तथा एक लाख रुपये बैंक बैलेंस के साथ चुनाव मैदान में हैं। विस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के समय उन्होंने प्रपत्र 26 में जो शपथ पत्र दिया है उसके अनुसार उनपर कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है। सिवान जिले के अठखंभा गांव के मूल निवासी मोहम्मद नेमतुल्लाह बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से स्नातक तथा पटना विश्वविद्यालय से एमए किया है। 
Ads:






Ads Enquiry