Tue, 28March 2017
शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है। तीन माह पूर्व हाई स्कूल तथा उच्चतर माध्यिमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए हुई काउंसि¨लग के बाद अब मेधा सूची के आधार पर सूची तैयार कर ली गई है। आगामी 30 मार्च को जिला परिषद सभागार में सूची में दर्ज अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा। हालांकि नियोजन पत्र के लिए इसी दिन अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ शहर के वीएम हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज में उपस्थित होना होगा। जहां इनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी तथा उसके बाद जिला परिषद के सभागार में इन्हें नियोजन पत्र दिया जाएगा।
जिले के हाई स्कूलों तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में काफी समय से शिक्षकों की बनी हुई है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तीन माह पूर्व शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई थी। काउंस¨लग के बाद अभ्यर्थी नियोजन पत्र मिलने के राह देख रहे थे। अब इनके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हाई स्कूल व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए तीन माह पूर्व काउंसि¨लग कराई गई थी। काउंस¨लग के बाद मेधा सूची के आधार पर उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है। 30 मार्च को जिला परिषद सभागार में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। एनआइसी के वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों की सूची भी डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को नियुक्ति पत्र देने के पहले सभी चयनित अभ्यर्थियों को वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में मूल प्रमाण के साथ उपस्थित होना होगा। यहां प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद इन्हें जिला परिषद सभागार में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।