,

थावे महोत्सव के लिए चलेंगी निश्शुल्क बसें

Tue, 28March 2017
इस साल थावे महोत्सव में आने जाने के लिए लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। प्रशासन थावे महोत्सव में आने जाने के लिए निश्शुल्क बसें लाएगा। ये बस शहर के अंबेडकर चौक से थावे तथा मीरगंज से थावे के लिए खुलेंगी। यह ¨रग बस सेवा थावे महोत्सव के दौरान आगामी तीन व चार अप्रैल को चलेगी। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को थावे महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कई ¨बदुओं पर दिशानिर्देश जारी किया।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि आगामी तीन व चार अप्रैल को थावे महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का आगाज इस साल भी महाआरती तथा शंखनाद से होगा। दो दिनों के इस कार्यक्रम के दौरान देश के कई जानेमाने कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को थावे महोत्सव का दिन के तीन बजे विधिवत उद्घाटन होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि तीन से पांच बजे तक उद्घाटन समारोह के बाद थावे महाआरती व शंखनाद का कार्यक्रम होगा। शाम के साढ़े पांच बजे से मां दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति नीलम चौधरी करेंगी। इसी दिन शाम के सवा छह बजे से झारखंड के प्रख्यात भोजपुरी गायक चंदन तिवारी भोजपुरी गीत प्रस्तुत करेंगे। रात्रि सात बजे से दस बजे तक जाली एलएलबी टू, बजरंगी भाईजान, काबिल, फितुर तथा राज जैसी फिल्मों के प्ले बैक ¨सगर जुबिन नौटियाल अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन चार अप्रैल को दिन के तीन बजे से साढ़े चार बजे तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पुरस्कृत जिले के कलाकारों का कार्यक्रम होगा। जबकि शाम के साढ़े पांच बजे से कत्थक नृत्यांगना शालु श्रीवास्तव नृत्य प्रस्तुत करेंगी। शाम के सवा छह बजे से भजन गायक हिमांशु मोहन मिश्र की प्रस्तुति होगी। उन्होंने बताया कि शाम सात बजे से जापान की प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना मसाको ओनो कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। जबकि ओडिसी नृत्य के बाद इंडियन आइडियल छह के फाइनलिस्ट गायब अमिताभ नारायण अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बैठक में एडीएम विभागीय जांच शिवनारायण ¨सह के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

साफ-सफाई को लेकर दिए गए निर्देश
 थावे महोत्सव के दौरान थावे दुर्गा मंदिर परिसर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पर्याप्त साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने नगर परिषद गोपालगंज तथा नगर पंचायत मीरगंज को सफाई से लेकर पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।


Ads:






Ads Enquiry