कार से 585 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

Wed, 16Nov 2016

कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ के समीप पुलिस ने एनएच 28 से गुजरी रही एक कार को पकड़ कर उसमें से 585 बोतल शराब बरामद कर ली। इस दौरान पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ भठवां मोड़ पहुंच गए और एनएच 28 से गुजर रहे वाहनों की जांच पड़ताल की जाने लगी। इस दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक कार को रोक कर पुलिस ने तलाशी लिया तो उसमें 585 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने कार तथा शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry