कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में दहेज़ उत्पीड़न मामले में पति ने अपनी पत्नी और भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पत्नी समेत उसके पाँच भाई घायल हो गए। सभी घायलों का ईलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के मटीहनिया बाजार के रहने वाले रामअशीष साह की 19 वर्षीय पुत्री डिम्पल देवी की शादी कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाज़ार के जितेंद्र गुप्ता के पुत्र राहुल कुमार से इसी साल 27 फरवरी को हुई थी। शादी के पहले से ही डिम्पल देवी के ससुराल वाले दहेज़ की मांग कर रहे थे। जिसमे एक बुलेट, सोने का चैन और नगद रुपये की मांग किया गया था। जिसको डिम्पल के घर वालों ने पूरा भी कर दिया था। उसके बाद डिम्पल की शादी राहुल कुमार के साथ हो गई। शादी होने के बाद डिम्पल अपने ससुराल चली गई तो फिर से डिम्पल के ससुराल वालों को और लालच बढ़ गई। तब एक चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपये की नगद मांग करने लगे।
इस पर डिम्पल ने कहा कि शादी में तो मेरे घरवाले ने आपको एक बुलेट, सोने का चैन और नगद रुपया दिया ही था अब हमारे घरवालों के पास इतना पैसा नही है कि हमारे घरवाले आपको एक चार पहिया वाहन और पांच लाख नगद रुपये दे सके। इस पर राहुल कुमार ने डिम्पल देवी के साथ आए दिन मारपीट करता रहता था और बार बार धमकी देता था कि अगर तुम्हारे घरवाले पांच लाख रुपए नगद और चार पहिया वाहन नही दिए तो तुम्हे मार कर कही भी फेंक देंगे और तुम्हारे घरवालों से कह देंगे कि घर से भाग गई।
बीती रात राहुल कुमार ने अपनी पत्नी डिम्पल देवी के साथ में मारपीट किया। जिसपर डिम्पल ने अपने मायके में फोनकर घरवालों को घटना के बारे में बताया। जिसपर डिम्पल देवी के मायके से भाइयों ने कहा कि सुबह होते ही हमलोग आएंगे और तुम्हे वहा से अपने घर ले आएंगे। सुबह होते ही डिम्पल के मायके से उसके भाइ डिम्पल के ससुराल गए। अभी जैसे ही ससुराल पहुंचकर पूछताछ कर ही रहे थे कि डिम्पल देवी के पति ने डिम्पल के भाई के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे डिम्पल देवी के दो भाई बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए। वही साथ में दो और भाइयों को भी चोटे आई है। सभी का ईलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के मटीहनिया बाजार के रहने वाले रामअशीष साह की 19 वर्षीय पुत्री डिम्पल देवी की शादी कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाज़ार के जितेंद्र गुप्ता के पुत्र राहुल कुमार से इसी साल 27 फरवरी को हुई थी। शादी के पहले से ही डिम्पल देवी के ससुराल वाले दहेज़ की मांग कर रहे थे। जिसमे एक बुलेट, सोने का चैन और नगद रुपये की मांग किया गया था। जिसको डिम्पल के घर वालों ने पूरा भी कर दिया था। उसके बाद डिम्पल की शादी राहुल कुमार के साथ हो गई। शादी होने के बाद डिम्पल अपने ससुराल चली गई तो फिर से डिम्पल के ससुराल वालों को और लालच बढ़ गई। तब एक चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपये की नगद मांग करने लगे।
इस पर डिम्पल ने कहा कि शादी में तो मेरे घरवाले ने आपको एक बुलेट, सोने का चैन और नगद रुपया दिया ही था अब हमारे घरवालों के पास इतना पैसा नही है कि हमारे घरवाले आपको एक चार पहिया वाहन और पांच लाख नगद रुपये दे सके। इस पर राहुल कुमार ने डिम्पल देवी के साथ आए दिन मारपीट करता रहता था और बार बार धमकी देता था कि अगर तुम्हारे घरवाले पांच लाख रुपए नगद और चार पहिया वाहन नही दिए तो तुम्हे मार कर कही भी फेंक देंगे और तुम्हारे घरवालों से कह देंगे कि घर से भाग गई।
बीती रात राहुल कुमार ने अपनी पत्नी डिम्पल देवी के साथ में मारपीट किया। जिसपर डिम्पल ने अपने मायके में फोनकर घरवालों को घटना के बारे में बताया। जिसपर डिम्पल देवी के मायके से भाइयों ने कहा कि सुबह होते ही हमलोग आएंगे और तुम्हे वहा से अपने घर ले आएंगे। सुबह होते ही डिम्पल के मायके से उसके भाइ डिम्पल के ससुराल गए। अभी जैसे ही ससुराल पहुंचकर पूछताछ कर ही रहे थे कि डिम्पल देवी के पति ने डिम्पल के भाई के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे डिम्पल देवी के दो भाई बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए। वही साथ में दो और भाइयों को भी चोटे आई है। सभी का ईलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है।